Posts

Showing posts from 2014

TOP SCHOOL IN GREATER NOIDA

TOP SCHOOLS IN GREATER NOIDA School Name 1.  Pragyan School, Day Boarding School   2.  Delhi Public School 3. Delhi Scottish School 4. Apee Jay International School 5. RAMEESH 6. BrainTree Global School 7.  Greater Valley School 8.  Somerville School 9.  Cambridge School 10.  Ryan International school 11.  J.P.International School Address Gama 1 Sector Gama 2,  HS-19, Omega-1,  1 Institutional Area, Surajpur Kasna Road 3 Knowledge Park - 1, Kasna Road,  H.S.27, Jacranda Estate, Sector - Sigma II, HS 20,P-7, Greater Noida Alpha II 18 Knowledge Park-I, Greater Noida HS-6, Beta-1  omega Contact No. 4296701-04 120-4612 300-307 0120-3201235,  (0120)- 2326016, 2230914 0120-232 2657, 0120-232 2658 0120-6472180,  9811321821 9873929724  9953099347 2326368,2326369 0120-2322946 0120-2321953 0120-3259830 Website www.dpsgrnoida.com www. delh

Jokes & Masti

1. Dad- Beta Facebook Aur WhatsApp Ke Bahar Bhi Ek Dunya Hai..!! . . Me - Oh Really Papa,Zara Link To Send Karna Uski  *homeless now* 2.  A Pathaan to an AirHostess: .“Vallah.. Tumhara shakal Humara Biwi Se milti!” . Airhostess: “Bakwas band kar kamine!” . .Pathaan: “Masha ALLAH! Zubaan bhi Milti !”  3. True story . . A girl falls in love with a guy who is not a rich, good looking or smart. . . . . . Only in south indian movies 

लैपटॉप के बेकार बैटरी है बड़े काम की

Image
शोधकर्ताओं के अनुसार लैपटॉप की बेकार हो चुकी बैटरियों में इतनी जान होती है कि उससे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के घरों में रोशनी की जा सकती है . कंप्यूटर कंपनी आईबीएम की ओर से कराए गए एक  शोध में  ऐसी बैटरियों का परीक्षण किया गया जो लैपटॉप के लिए उपयोगी नहीं थीं. परीक्षण में शामिल 70 फ़ीसदी बैटरियों से एक एलईडी बल्ब को एक साल तक रोज़ाना क़रीब चार घंटे से जलाया जा सकता था. इस तकनीकी का पहला परीक्षण इसी साल भारत के बैंगलुरु में कि या गया. सबसे सस्ता विकल्प शोधकर्ताओं का कहना है कि बेकार हो गई पुरानी बैटरियों का इस्तेमाल बिजली के मौजूदा विकल्पों से सस्ता है. उनका मानना है कि इससे बढ़ते हुए इलेक्ट्रॉनिक कचरे पर लगाम लगाने में मदद मिल सकती है. विकासशील देशों में इलेक्ट्रॉनिक कचरे की समस्या बढ़ती जा रही है. माना जा रहा है कि सड़क किनारे दुकान लगाने वाले खोमचे वाले और झुग्गियों में रहने वाले ग़रीब लोगों के बीच पुरानी बैटरियों का इस्तेमाल लोकप्रिय होगा. ऊर्जा का विकल्प अमरीका के मैसेचुएट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉज़ी की रिसर्च मैगज़ीन ' टेक्नॉलॉज़ी रिव्यू ' ने लिखा

राजनीतिक परिवारों के बीच शादी

Image
आज के यादव परिवार हों या अब्दुल्ला-पायलट परिवार, लोकतंत्र में वैवाहिक संबंध उस तरह के फ़ायदे नहीं पहुंचा सकते है जैसे मानसिंह को मिले थे. सा झा कीजिए सात दिसंबर को मुलायम सिंह यादव के सांसद पौत्र तेज प्रताप यादव के साथ अपनी छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी का शगुन लेकर लालू प्रसाद यादव उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे थे.   लालू प्रसाद यादव ने अपने होने वाले 'रिश्तेदार' मुलायम को उनके ताज़ा राजनीतिक प्रयासों में अपने पूरे समर्थन देने का वादा किया. इस वैवाहिक संबंध से दोनों यादव नेताओं को प्रदेश स्तर पर किसी तरह के राजनीतिक फायदे  की उम्मीद कम है लेकिन लालू को आशा है की राष्ट्रीय स्तर पर इसका लाभ ज़रूर मिलेगा. लालू प्रसाद यादव अपने पुत्र और अपने भावी दामाद तेज प्रताप यादव के साथ.  "एक साम्राज्य अपने को मज़बूत करने के लिए पड़ोसी देश से विवाह को माध्यम बना लेते थे. मुलायम और लालू आज के युग के बादशाह हैं, इसलिए अपने स्टेटस को देखते हुए उन्होंने नज़दीक आने का ये फ़ैसला किया है." रमेश दीक्षित का मानना है कि इससे मुलायम बिहार के यादवों के नेता और लालू उत्तर प्रदेश के

मायावती ने धर्म परिवर्तन का मुद्दा उठाया

Mayawati raised voice against dharmataran in AGRA. Mayawati asked question against the same in rajya sabha which was supported by members of all the other party. मायावती का कहना था कि ये केवल राज्य सरकार का ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार का भी मामला है. इसलिए उसे इस पर कार्रवाई करनी चाहिए, नहीं तो इससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा. इस पर संसदीय कार्य मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार इस पर नज़र बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि आगरा की इस घटना को लेकर एफ़आईआर दर्ज कराई गई है. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस मामले में किसी पार्टी का नाम लाना ग़लत है. इसमें आरएसएस का नाम नहीं घसीटा जाना चाहिए. मंत्री का कहना था कि यह क़ानून व्यवस्था से जुड़ा राज्य का मामला है और इस पर राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए थी.

राजनाथ ने किया आचार संहिता का उल्लंघन!

श्रीनगर। सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस ने शनिवार को  निर्वाचन आयोग  के समक्ष केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ कथित रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज कराई है।   नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता जुनैद अजीम मट्टू ने बताया कि राजनाथ ने दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम के अकड में एक रैली को फोन के जरिए संबोधित करने के लिए श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर का इस्तेमाल किया।  उन्होंने बताया, 'हमने इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष एक शिकायत दर्ज करायी है और तत्काल इस अपराध का संज्ञान लिए जाने की मांग की है।'  सिंह को उत्तर कश्मीर के उरी तथा करनेह और दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम में चुनावी रैलियों को संबोधित करना था लेकिन खराब मौसम के कारण वह वहां नहीं पहुंच सके और यहां हवाई अड्डे से उन्होंने टेलिफोन के जरिए रैलियों को संबोधित किया। (भाषा)

16 दिसंबर को पाकिस्तान 'बंद'

रविवार को इस्लामाबाद में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विरोध का ये सिलसिला चार दिसंबर को लाहौर से शुरू होगा और उसके बाद आठ दिसंबर को फ़ैसलाबाद और 12 दिसंबर को कराची बंद होगा. प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने चुनाव में धांधली की जांच नहीं करवाई तो वह 'प्लान डी' पेश करेंगे जिसे सहन करने की ताकत शायद सत्ताधारी दल में नहीं होगी. इमरान ख़ान ने अपने पुराने आरोपो को फिर दोहराया कि धांधली में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी और पूर्व न्यायाधीश ख़लील रम्दे शामिल थे. गौरतलब है कि इमरान ख़ान ने जिस तारीख को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है वह पाकिस्तान के इतिहास में एक काला दिन के रूप में याद रखा जाता है. 16 दिसंबर 1971 को पूर्वी पाकिस्तान पश्चिमी पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश बन गया था.

Increase your Andorid battery

Image
बाय." इतना कहकर फ़ोन काटा ही था कि स्क्रीन पर वाइब्रेशन के साथ एक चेतावनी आ गई, 'Low Battery.' यह तो ग़नीमत है कि फ़ोन कुछ सेकेंड पहले डिस्कनेक्ट कर दिया था, वरना कई बार ऐसा भी हुआ है कि फ़ोन पर बातचीत जारी थी और बैटरी ख़त्म हो जाने की वजह से संचार प्रणाली ने बीच में ही दम तोड़ दिया हो. गुनाह बैटरी करती है और फ़ोन की दूसरी ओर से हेलो-हेलो कर रहा व्यक्ति दोषी मुझे मान लेता है. ऐसा भी नहीं कि यह किस्सा केवल मेरे साथ पेश आया है. इस बात की काफी आशंका है कि जो लोग अच्छे फ़ीचर वाले स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करते हैं, वे भी कमजोर बैटरी की वजह से कई बार परेशान हो चुके होंगे. क्या किया जाए? ये मोबाइल और उसकी बैटरी, बला ही ऐसी है. मोबाइल तकनीक के जानकार और कार्बन मोबाइल कंपनी के डायरेक्टर अर्शदीप सिंह का कहना है, "मोबाइल की बैटरी ख़त्म होने की स्थिति में मोबाइल यूज़र्स 2जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से बैटरी बैकअप को बढ़ाया जा सकता है. साथ ही, मोबाइल की ब्राइटनेस को कम कर देना चाहिए और डेटा कनेक्‍शन को भी बंद रखना चाहिए. ऐसा करने से मोबाइल यूज़र्स को 3-5 गुना

Gohar Khan slapped

Image
गौहर ख़ान को मारा थप्पड़  बिग बॉस 7 की विजेता गौहर ख़ान को शनिवार शाम मुंबई में शूटिंग के दौरान एक युवक ने थप्पड़ मार दिया. ये घटना फ़िल्मसिटी में 'रॉस्टार' के ग्रैंड फ़िनाले में घटी और थप्पड़ मारने वाले 24 वर्षीय मोहम्मद अक़ील मलिक को मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया. बीबीसी को पुलिस अधिकारियों ने बताया, "गौहर को थप्पड़ मारने से पहले उसने उन्हें हाथ लगाने कि कोशिश भी की थी. वो चिल्ला रहा था कि गौहर मुसलमान होकर भी छोटे कपड़े पहनती हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए." अकील को सोमवार को बोरिवली कोर्ट में पेश किया जा रहा है. पुलिस ने उस पर छेड़छाड़ की धारा 354 के तहत मामला दर्ज़ किया है. अक़ील पटना का रहने वाला है और मुंबई में वेटर का काम करता है. ज़्यादा पैसे कमाने के लिए अक़ील इन शोज़ में ऑडियंस बनकर जाता है.

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर अपने वादों से मुकरने का आरोप लगाया

छह महीने पार यू टर्न सरकार' शीर्षक से एक बुकलेट जारी करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि 180 दिन के कार्यकाल में नरेंद्र मोदी सरकार 25 यू-टर्न ले चुकी है. काला धन के मुद्दे पर चुनाव प्रचार के दौरान हर नागरिक को लाखों रुपए मिलने की बात थी, लेकिन अब कह रहे हैं कि नहीं पता कितना काला धन है. मोदी सरकार ने सुभाष चंद्र बोस के लापता होने और इससे जुड़ी 39 फ़ाइलें सार्वजनिक करने से इनकार किया है, जबकि राजनाथ सिंह ने जनवरी 2014 में तथ्य सार्वजनिक करने की मांग की थी. नागरिक परमाणु देनदारी विधेयक पर 2010 में भाजपा ने संसद नहीं चलने दी थी, लेकिन अब वह उसी राह पर चल रहे हैं. मोदी ने रविवार को गुवाहाटी में बांग्लादेश के साथ भूमि हस्तांतरण समझौता करने की बात कही है. जबकि कभी अरुण जेटली ने यूपीए सरकार को पत्र लिखकर इसे 'देशद्रोह' की संज्ञा दी थी. ज़मीन अधिग्रहण, खाद्य सुरक्षा बिल पर भाजपा ने सरकार का साथ दिया था, लेकिन अब वह इसमें संशोधन की तैयारी कर रही है.

18 CRPF JAWANS suspended for cowardice

Image
कायरता' के आरोप में 18 जवान हुए निलंबित शनिवार, 6 सितंबर 2014 बीबीसी संवाददाता, दिल्ली छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में तैनात सुरक्षा बल के 18 जवानों को 'कायरता' के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इनमें से 17 जवान केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की 80वीं बटालियन के हैं जबकि एक जवान छत्तीसगढ़ पुलिस का है जो तोंगपाल थाने में तैनात है। यह निलंबन 11 मार्च को सुकमा ज़िले के तहकवाड़ा की घटना की जांच के बाद लिया गया है जिसमें माओवादियों के हमले में सुरक्षा बल के 15 जवान मारे गए थे। मारे गए जवानों में 11 सीआरपीएफ़ की 80वीं बटालियन के थे जबकि चार जवान ज़िला पुलिस बल के। इसके अलावा एक आम नागरिक की भी मौत हुई थी। निलंबित किए गए जवानों पर घटना स्थल से भाग जाने का आरोप लगा था जिसके लिए विभागीय जांच बैठाई गई थी। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जांच में निलंबित किए गए सभी जवानों को कायरता का दोषी पाया गया है। बस्तर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबित किए गए जवानों में सीआरपीएफ़ के एक निरीक्षक, दो सहाय

हिंदी डोमेन होगा कितना फायदा

Image
हिंदी डोमेन में डॉट सेक्स, डॉट म्यूजिक जैसे नामों के लिए मची होड़  गुरुवार, 14 जून, 2012 को 16:03 IST तक के समाचार (from sources) .पोर्न और .सेक्स नामों की भी मांग की गई है इंटरनेट के नाम किन शब्दों से खत्म हो सकते हैं उसके लिए मंगाए आवेदनों के मुताबिक नए नामों की पूरी सूची जारी की गई है. इन नामों को संयोजित करने वाली कंपनी इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर एसाइंड नेम्स एंड नंबर्स यानी आईकैन ने कहा कि उन्हें लगभग 2000 नामों का निवेदन मिला है जिनमें .पोर्न, .निंजा और .फेरारी शामिल हैं. बीबीसी ने भी .बीबीसी नाम की अर्जी दी है जो बीबीसी.को.यूको और .कॉम की जगह ले सकती है.फिलहाल डोमेन नामों में सबसे लोकप्रिय .कॉम है. कुछ प्रमुख डोमेन नामों पर एक से अधिक बड़ी कंपनियों ने दावा पेश किया है जैसे की .सेक्स, .होम और .डीआईवाई. गतिरोध इंटरनेट नामों के नवीनीकरण पर सभी कंपनियां एकमत नहीं है. सैमसंग कंपनी ने पहले नए डोमेन नामों पर शंका जताई थी, लेकिन अब उसने भी .सैमसंग के नाम का आवेदन दिया है. लेकिन कोका कोला और केलौग्स ने विरोध जताते हुए नए नामों की कोई मांग नहीं की है. इसके वि

भारतीय क्रिकेट में दलित खिलाडी ?

Image
भारतीय क्रिकेट में दलित खिलाडी ? तस्वीर में बाएँ से दायें- विजय मर्चेंट, सीएस नायडू, विजय हजारे, सीटी सरवत, आरएस मोदी, वीनू माकंड. 15 अगस्त 1946 को बीबीसी के एक टेलीविजन प्रोग्राम में शरीक होते वक्त की तस्वीर. क्लिक करें कहा जाता है कि क्रिकेट अमीरों का खेल है. शायद इसीलिए भारतीय क्रिकेट में जो गिने चुने दलित खिलाड़ी रहे, वे भी गुमनाम ही रहे. इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा की नई क़िताब 'विदेशी खेल अपने मैदान पर' में उन्होंने क्रिकेट का एक समाजशास्त्रीय विश्लेषण करने की कोशिश की है.आज़ादी के बाद शायद तीन यार चार दलितों ने क्रिकेट खेला, लेकिन उन्हें वो शोहरत हासिल नहीं हुई जिसके वे हक़दार थे.इस क़िताब में, बकौल लेखक, भारतीय क्रिकेट के इतिहास के गुमनाम क्रिकेटरों के बारे में पड़ताल की गई है. क्या भारतीय क्रिकेट में भी ऊंची जातियों और उच्च वर्गों का ही दबदबा है? पढ़ें विस्तार से ये विश्लेषण एक बार मैं मुंबई में, दलित गेंदबाज रहे पालवंकर बालू के भतीजे से मिला, जिन्होंने कुछ अनमोल पारिवारिक दस्तावेज मुझे सौंपे. इसमें मराठी में छपा एक संस्मरण भी शामिल