हिंदी डोमेन होगा कितना फायदा

हिंदी डोमेन में डॉट सेक्स, डॉट म्यूजिक जैसे नामों के लिए मची होड़

 गुरुवार, 14 जून, 2012 को 16:03 IST तक के समाचार (from sources)
.पोर्न और .सेक्स नामों की भी मांग की गई है
इंटरनेट के नाम किन शब्दों से खत्म हो सकते हैं उसके लिए मंगाए आवेदनों के मुताबिक नए नामों की पूरी सूची जारी की गई है.
इन नामों को संयोजित करने वाली कंपनी इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर एसाइंड नेम्स एंड नंबर्स यानी आईकैन ने कहा कि उन्हें लगभग 2000 नामों का निवेदन मिला है जिनमें .पोर्न, .निंजा और .फेरारी शामिल हैं.

बीबीसी ने भी .बीबीसी नाम की अर्जी दी है जो बीबीसी.को.यूको और .कॉम की जगह ले सकती है.फिलहाल डोमेन नामों में सबसे लोकप्रिय .कॉम है.
कुछ प्रमुख डोमेन नामों पर एक से अधिक बड़ी कंपनियों ने दावा पेश किया है जैसे की .सेक्स, .होम और .डीआईवाई.

गतिरोध

इंटरनेट नामों के नवीनीकरण पर सभी कंपनियां एकमत नहीं है.
सैमसंग कंपनी ने पहले नए डोमेन नामों पर शंका जताई थी, लेकिन अब उसने भी .सैमसंग के नाम का आवेदन दिया है.
लेकिन कोका कोला और केलौग्स ने विरोध जताते हुए नए नामों की कोई मांग नहीं की है.
इसके विपरीत गूगल ने जिन नामों की मांग की है उनमें .गूगल, .म्यूजिक और .यूट्यूब शामिल हैं.
.म्यूजिक हासिल करने के लिए सात कंपनियों ने इच्छा जाहिर की है जिनमें गूगल के अलावा अमेज़न भी है.
लेकिन सबसे ज्यादा टक्कर जिस नाम के लिए हो रही है वो है .ऐप्स जिसकी 13 कंपनियों ने मांग की है.
गूगल ने सबसे ज्यादा नामों की अर्जी दी है
विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि इन नामों को हासिल करने की बड़ी कीमत और पहले दौर में सिर्फ 500 नए नामों को जारी करने से उन कंपनियों को गलत बढ़त मिल जाएगी.
इसके अलावा रूस और ब्राजील जैसे देशों का कहना है कि इन नामों को जारी करने का हक़ आईकैन से लेकर संयुक्त राष्ट्र या ऐसी कोई दूसरी संस्था को देनी चाहिए.

खर्च

इन नामों के लिए आवेदन देने के लिए कंपनियों को 1,85,000 डॉलर खर्च करने पड़े. इसके अलावा नाम हासिल करने पर उन्हें 25,000 डॉलर तक का सालाना फीस भी देना पड़ सकता है.
इन खर्चों की वजह से कई सरकारी संस्थाओं ने आवेदन में हिस्सा नहीं लिया.
इंटरनेट के बड़े नामों ने या तो इस पर खूब खर्च किया है या फिर आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ही नहीं लिया.
अमेज़न ने 76 नामों के लिए तो गूगल ने 101 नामों के लिए और माइक्रोसॉफ्ट ने 11 नामों के लिए आवेदन दिया है जबकि फेसबुक और ट्विटर ने बिल्कुल भी हिस्सा नहीं लिया है.

Comments

Popular posts from this blog

Answer to all your Top Legal questions

Choosing Lawyer in Greater Noida

Bail Process in India