राजनाथ ने किया आचार संहिता का उल्लंघन!

श्रीनगर। सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस ने शनिवार को के समक्ष केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ कथित रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज कराई है।
 
नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता जुनैद अजीम मट्टू ने बताया कि राजनाथ ने दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम के अकड में एक रैली को फोन के जरिए संबोधित करने के लिए श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर का इस्तेमाल किया। 
उन्होंने बताया, 'हमने इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष एक शिकायत दर्ज करायी है और तत्काल इस अपराध का संज्ञान लिए जाने की मांग की है।' 
सिंह को उत्तर कश्मीर के उरी तथा करनेह और दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम में चुनावी रैलियों को संबोधित करना था लेकिन खराब मौसम के कारण वह वहां नहीं पहुंच सके और यहां हवाई अड्डे से उन्होंने टेलिफोन के जरिए रैलियों को संबोधित किया। (भाषा)

Comments

Popular posts from this blog

Answer to all your Top Legal questions

Choosing Lawyer in Greater Noida

Bail Process in India