कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर अपने वादों से मुकरने का आरोप लगाया

छह महीने पार यू टर्न सरकार' शीर्षक से एक बुकलेट जारी करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि 180 दिन के कार्यकाल में नरेंद्र मोदी सरकार 25 यू-टर्न ले चुकी है.
  • काला धन के मुद्दे पर चुनाव प्रचार के दौरान हर नागरिक को लाखों रुपए मिलने की बात थी, लेकिन अब कह रहे हैं कि नहीं पता कितना काला धन है.

  • मोदी सरकार ने सुभाष चंद्र बोस के लापता होने और इससे जुड़ी 39 फ़ाइलें सार्वजनिक करने से इनकार किया है, जबकि राजनाथ सिंह ने जनवरी 2014 में तथ्य सार्वजनिक करने की मांग की थी.
  • नागरिक परमाणु देनदारी विधेयक पर 2010 में भाजपा ने संसद नहीं चलने दी थी, लेकिन अब वह उसी राह पर चल रहे हैं.
  • मोदी ने रविवार को गुवाहाटी में बांग्लादेश के साथ भूमि हस्तांतरण समझौता करने की बात कही है. जबकि कभी अरुण जेटली ने यूपीए सरकार को पत्र लिखकर इसे 'देशद्रोह' की संज्ञा दी थी.
  • ज़मीन अधिग्रहण, खाद्य सुरक्षा बिल पर भाजपा ने सरकार का साथ दिया था, लेकिन अब वह इसमें संशोधन की तैयारी कर रही है.

Comments

Popular posts from this blog

Choosing Lawyer in Greater Noida

Answer to all your Top Legal questions

Wife's Claims in a Divorce