मुख्यमंत्री मुस्लिम धर्मगुरुओं के दल ने भेंट की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज यहां उनके सरकारी आवास पर प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरुओं के एक दल ने भेंटकर साम्प्रदायिक सौहार्द को सुदृढ़ करने से सम्बन्धित एक ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में धर्मगुरुओं ने समाज में समरसता बनाए रखते हुए प्रगति और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखकर ही हम प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकते हैं और इसी से प्रदेश और देश में खुशी और सम्पन्नता आएगी।
इस दल में दारुल उलूम नदवतुल उलमा के प्रधानाचार्य मौलाना डाॅ0 सईदुर्रहमान आजमी नदवी, ईदगाह लखनऊ के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मुस्लिम कन्वेंशन उ0प्र0 के अध्यक्ष मौलाना इक़बाल क़ादरी, दरगाह दादा मियां के फरहत मियां, दरगाह शाह मीना शाह के सज्जादा नशीन शेख़ राशिद अली मीनाई, जमीअतुल मुस्लिमीन के महासचिव मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी, आॅल इण्डिया सुन्नी बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद मुश्ताक़ इत्यादि शामिल थे।
Comments
Post a Comment