बिजली  कर्मचारियों की हड़ताल : प्रशासन मुस्तैद 

गौतमबुद्धनगर , 05.10.2020 विद्युत विभाग संयुक्त कर्मचारी संघ के कार्य के बहिष्कार एवं आंदोलन को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में जिला प्रशासन के द्वारा संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित कर ली गई है। पूरे जनपद में सेक्टर बनाकर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती एवं उनके सहयोगी अधिकारियों को भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों अभियंताओं के विकल्प के रूप में तैनात किया गया है ताकि जनपद में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के कार्य के बहिष्कार एवं आंदोलन के दौरान पूरे जनपद गौतम बुध नगर में अनवरत रूप से विद्युत की आपूर्ति बनी रहे। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के विघटन एवं निजीकरण के विरोध में प्रांतीय स्तर पर 5 अक्टूबर से सभी ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर, अभियंता पूरे दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सहित पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाना प्रस्तावित है। बिजली आपूर्ति को अनवरत रूप से सुचारू रखने के लिए कार्यालय मुख्य अभियंता वितरण नोएडा क्षेत्र नोएडा ए-1 सेक्टर 16 नोएडा में उप जिलाधिकारी गजेंद्र मोबाइल नंबर 9958520967 गौतम बुध नगर की देखरेख में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 01202510738 व ईमेल cenoidapvvnl@gmail.com है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में आने वाली सभी कॉल को एक पंजिका में दर्ज करके तुरंत संबंधित अधिकारी को अवगत कराते हुए तत्काल प्रभाव से समस्या का निराकरण कराना सुनिश्चित कराया जाएगा। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।

Comments

Popular posts from this blog

Contested Divorce

Choosing Lawyer in Greater Noida

Wife's Claims in a Divorce