घर बैठे कीजये सब्जी व मसाले की खरीदारी

जी हाँ अब ग्रेटर नॉएडा में आपको छोटी छोटी चीजो की खरीदारी करने के लिए दुकानो व माल्स के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे |
बहुत ही जल्द सिर्फ ग्रेटर नॉएडा वासियो के लिए ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा शुरू हो रही है जिसकी ख़ास बात ये होगी की इसमें ग्राहकों को Cash on delivery की सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही किफायती दाम पर सब्जी , फल , आटा दाल आदि जरुरत का सभी सामान मिलेगा | गर्मियों में अक्सर लोग भीड़ भरी दूकान व बाजार जाने से बचते है साथ ही online shopping  करने से टाइम की बचत भी होगी और जरुरत का सभी सामन उचित दामो पर घर पर ही मुहैया हो जायेगा | अक्सर ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग करने से परहेज़ करते है पर क्योकि यह online shopping site खासतौर से ग्रेटर नॉएडा के ग्राहकों के लिए बनायीं गयी है तो ग्राहक फोन करके या ऑफिस पर मिलकर निश्चिंत हो सकते है 

Comments

Popular posts from this blog

Contested Divorce

Choosing Lawyer in Greater Noida

Wife's Claims in a Divorce